नोएडा (उप्र),20 मई (भाषा) नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव में एक किसान की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात थाना दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव में रहने वाले किसान सतीश (22) का शव गांव के पशु चिकित्सालय के पास मिला।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन ने आशंका जताई है कि सतीश पर किसी भारी वस्तु से हमला करके उसकी हत्या की गई है। मृतक के भाई बाबूराम की शिकायत पर थाना दनकौर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसान की हत्या से गांव के लोगों में भारी रोष है।
भाषा सं मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.