श्रीनगर, 16 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया गया है जो विभिन्न समुदायों के बीच दरार पैदा कर रहा है और उन्होंने इस प्रवृत्ति को रोकने के लिये प्रयासों का आह्वान किया।
अब्दुल्ला ने कहा कि अगर समुदायों के बीच की खाई को पाटना है, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म और मीडिया पर लगातार हिंदू-मुस्लिम बहस जैसे घृणा भरे अभियानों को रोकना होगा।
लोकसभा सदस्य और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा, “ अगर हमें एक दूसरे के करीब आना है तो इस नफरत को हटाना होगा। मैंने उन्हें (उप राज्यपाल को) उस फिल्म (द कश्मीर फाइल्स) के बारे में भी बताया था। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि यह सच हो सकता है कि एक मुसलमान एक हिंदू को मार डालेगा और फिर चावल में खून डालकर उसकी पत्नी को खाने के लिए कहेगा? क्या आपको लगता है कि हम इतने नीचे गिर गए हैं?”
अब्दुल्ला ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक निराधार फिल्म है जिसने न सिर्फ देशभर बल्कि कश्मीर में भी नफरत फैलाई।
उन्होंने कहा, “फिल्म में हमें जिस तरह से दिखाया गया है, उसे लेकर हमारे युवा गुस्से से भरे हुए हैं। देश भर में मुसलमानों के साथ हुए अन्याय हमारे युवाओं को भी आक्रोशित कर रहे हैं। ऐसी चीजों (फिल्मों) को बंद कर देना चाहिए। देश में नफरत फैलाने वाली मीडिया को बंद कर देना चाहिए।”
अब्दुल्ला ने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से रविवार को मुलाकात के दौरान गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) नेताओं ने चाडूरा में 12 मई को कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की उनके कार्यालय के अंदर हुई हत्या का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने पूछा, “हम कुलगाम जाना चाहते थे जहां एक राजपूत की हत्या हुई थी, हम बडगाम (राहुल भट्ट के आवास) जाना चाहते थे लेकिन हमें इजाजत नहीं दी गई। हम वहां राजनीति करने के लिये नहीं जाना चाहते बल्कि पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दर्शाने के लिये जाना चाहते हैं। यह कैसे जारी रह सकता है? हम एक दूसरे के करीब कैसे आएंगे?”
पीएजीडी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस की सरकारों ने 2010 और 2016 में घाटी में जब अशांति चरम पर थी तब भी कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
महबूबा ने कहा, “यहां तक कि 2010 और 2016 में अशांति चरम पर रहने के दौरान भी किसी कश्मीरी पंडित की हत्या नहीं हुई। लेकिन नफरत का जो माहौल उन्होंने बनाया है, खासकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के बाद, एक विमर्श के जरिए दिमाग में जहर घोला जा रहा है। मुजफ्फर शाह ने उपराज्यपाल से हमारी बातचीत के दौरान उनसे कहा कि टीवी चैनलों पर लगातार चार घंटे तक हिंदू-मुस्लिम की बहस इसे और हवा दे रही है। इसका सीधा असर जम्मू-कश्मीर के लोगों पर भी पड़ता है क्योंकि जब आप मुसलमानों को निशाना बनाते हैं तो यह खाई को चौड़ा करता है।”
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को उन मस्जिदों की एक सूची सौंपनी चाहिए जिन्हें वो लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “बाबरी मस्जिद को गिरा दिया गया और अब वे वहां कुछ और बनाना चाहते हैं…मस्जिदों पर ये दावे सिर्फ नफरत को भड़काने के लिये हैं।”
महबूबा ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या इन मस्जिदों को सौंपे जाने के बाद सरकार विकास के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगी, जैसे सालाना दो करोड़ नौकरियां प्रदान करना और ईंधन की कीमत को 2014 से पहले के स्तर पर लाना।
उन्होंने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है। हम मुसलमानों के लिए अल्लाह वहां हैं जहां हम सजदा करते हैं।”
महबूबा ने कहा कि भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन मुगलों द्वारा बनाई गई संपत्ति के पीछे पड़े हैं।
उन्होंने कहा, “क्या वे सब गिराएंगे? ताजमहल, कुतुब मीनार, लाल किला …. इन सभी का निर्माण मुगलों ने किया था। हमारे देश में पचास प्रतिशत पर्यटक इन ऐतिहासिक स्थानों को देखने आते हैं।”
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.