scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशफारूक अब्दुल्ला ने आग हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की

फारूक अब्दुल्ला ने आग हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की

Text Size:

श्रीनगर, 21 मई (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को यहां आग की एक घटना के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नेकां के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

नेकां के प्रवक्ता के मुताबिक श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने रैनावाड़ी में लती मोहल्ला, मीर बेहरी दल का दौरा किया और उन लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की जिनके घर कुछ दिन पहले आग में जलकर राख हो गए थे।

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ने पीड़ितों को हर संभव मदद का वादा किया और संभागीय प्रशासन से प्रभावित लोगों तक राहत और बचाव पहुंचाने का आग्रह किया।

फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को शहर के डलगेट इलाके के कई घरों में लगी भीषण आग की घटना पर दुख व्यक्त किया और संभागीय प्रशासन से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने की अपील की।

भाषा रवि कांत देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments