scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशफर्जी दस्‍तावेजों के सहारे नेपाल जाने की कोशिश में ईरानी नागरिक गिरफ्तार

फर्जी दस्‍तावेजों के सहारे नेपाल जाने की कोशिश में ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

महराजगंज (उप्र), 10 मई (भाषा) महराजगंज जिले में नेपाल सीमा पर एक ईरानी नागरिक को फर्जी पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों पर नेपाल जाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ आव्रजन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सोनौली चेक पोस्ट के आव्रजन अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि ईरानी मूल के यागौब वरदान (39) को भारत से नेपाल जाते समय बृहस्पतिवार की रात आव्रजन विभाग ने सोनौली क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनके वीजा कागजात और पासपोर्ट नकली पाए गए थे।

विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय खुफिया इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि ”खुफिया ब्यूरो को मामले को लेकर सूचित कर दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।”

महराजगंज जिले में सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच एक सामान्य पारगमन बिंदु है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments