scorecardresearch
Sunday, 30 June, 2024
होमदेशप.बंगाल: बच्चा चोर होने के संदेह में रेल यात्रियों ने महिला को पीटा

प.बंगाल: बच्चा चोर होने के संदेह में रेल यात्रियों ने महिला को पीटा

Text Size:

कोलकाता, 26 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर होने के संदेह में यात्रियों ने एक लोकल ट्रेन में महिला की पिटाई कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी।

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला को रेलवे पुलिस कर्मियों ने भीड़ से बचाया। यात्रियों का आरोप है कि महिला ने बच्चा चोरी किया था।

अधिकारी ने बताया कि महिला ने दावा किया कि बच्चा उसी का है और वह मूलरूप से पड़ोसी राज्य की निवासी है तथा फिलहाल उत्तर 24 परगना जिले के दमदम इलाके में रह रही है।

अधिकारी ने बताया कि बच्चा महिला के साथ सहज लग रहा था, लेकिन जीआरपी कर्मी अब भी आरोपों की जांच कर रहे हैं और उसे दमदम स्थित उसके घर ले गए हैं।

एक यात्री ने बताया कि जब उन्होंने महिला से बच्चे के साथ उसके रिश्ते के बारे में पूछा तो वह सही तरीके से जवाब नहीं दे पाई इसीलिए यात्रियों को संदेह हुआ।

जब महिला द्वारा बच्चे को चुराए जाने की खबर फैली तो यात्रियों ने महिला की पिटाई कर दी तथा 15 मिनट तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

जीआरपी ने महिला को बचाने के लिए लाठी-चार्ज किया।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments