जयपुर, 20 मई (भाषा) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है और अब वह तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गयी है।
जयपुर के बिरला सभागार में सुंदर सिंह भंडारी जन्मशती समारोह को संबोंधित करते हुए नड्डा ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गयी। जर्मनी और जापान से आगे निकल गया भारत.. यह ठीक है कि हमारे कांग्रेस के लोगो को नहीं दिखेगा।‘‘
नड्डा ने कहा, ‘‘देश बदल रहा है..मोदी के नेतृत्व में देश बदला है । हम आयातक थे अब हम निर्यातक हैं। भारत ने 40 करोड़ डालर का निर्यात किया है। वह तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गयी है। भारत.. जर्मनी और जापान से आगे निकल गया भारत.. यह ठीक है कि कांग्रेस के लोगो को नहीं दिखेगा। ’’
उन्होंने कहा कि हर चुनाव के नतीजे बताते हैं कि मोदी मजबूत हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले भारत में टीका लोगों तक पहुंचने में सालों लग जाते थे लेकिन भारत ने नौ महीने के भीतर दो कोरोना रोधी टीके दिये और देश के लोगो की जान बचाई और अन्य देशों को भी मुहैया कराया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक सौ देशों को 18 करोड़ टीके पहुंचाये और 48 देशों को डेंढ करोड टीके मुफ्त पहुंचाये ।
उन्होंने कहा,‘‘भारत अब लेना वाला देश नहीं हैँ.. भारत अब देने वाला देश बन गया।’’
उन्होनें कहा, ‘‘कौन-सा देश है जो यूक्रेन से अपने बच्चों को लेकर आया। भारत ने यूक्रेन से 23 हजार छात्रों को निकाल कर सुरक्षित लाया। ’’
उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारत के ही नहीं बल्कि दूसरे देश के बच्चे भी तिरंगा पकड़कर सुरक्षित आ गये।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह बदलता हुआ भारत है। यह हमारे नेतृत्व मोदी का कमाल है जिन्होंने देश को आगे बढाया है। भारतीय वायुसेना के 14 विमान और 100 सर्विस विमान के जरिये यूक्रेन से 23 हजार छात्रों को मुफ्त भारत में सुरक्षित लाया गया। राजस्थान के भी पांच हजार बच्चे यूक्रेन से आये।’’
नड्डा से कार्यकर्ताओं से आह्वान किया , ‘‘ मोदी के बताये रास्ते पर चलते हुए हमको वो काम करना है जिससे 2047 तक भारत नंबर वन पर खड़ा हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां किसी कुर्सी को पकडने नहीं आये है.. किसी कुर्सी को चिपकने नहीं आये हैं..कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं है कुर्सी हमारा माध्यम है। सत्ता देश को आगे ले जाने के लिये हमारा माध्यम है ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम एकात्मकवाद की तृष्णा को संतृप्त करने के लिये आये हैं। अंतिम व्यक्ति का उदय करने के लिये और हम आये हैं।उस अंत्योदय को एक साक्षात रूप देने के लिये ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, सबका प्रयास.. है। यही है एकात्मवाद यही है । अंत्योदय ही हमारा उद्देश्य है।’’
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शक्तिशाली देश भी यह फैसला नहीं कर सके कि मानवता महत्वपूर्ण है या इकोनोमी , लॉकडाउन लगाये या नहीं लगाये। उन्होंने कहा कि वो हमसे ज्यादा शक्तिशाली थे, उनके यहां स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं ज्यादा अच्छी थी लेकिन उसके बावजूद थी वो मुसीबत में पडे।
उन्होंने कहा कि कम स्वास्थ्य की सुविधाओं के बावजूद तीन महीने लॉकडाउन लगाकर एवं देश को सुदृढ बनाकर मोदी ने 130 करोड की जनता को बचा लिया, यह नेतृत्व का फर्क होता है इसको हमको समझना चाहिए।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया और अन्य कई नेता मौजूद थे।
भाषा कुंज पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.