scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

प्रधानमंत्री मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

Text Size:

गांधीनगर(गुजरात),20 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस के अपने समकक्ष प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ बुधवार को यहां बैठक की और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

दोनों नेता इससे पहले दिन में वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में शरीक हुए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया,‘‘ दोनों देश इतिहास, संबंध, संस्कृति, भाषा और हिंद महासागर के साझा जलक्षेत्र से जुडे़ हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ गुजरात के गांधीनगर में द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले दोनों नेताओं ने वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन में शिरकत की।’’

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा,‘‘ नेताओं ने रक्षा, क्षमता विकास, लोगों के बीच संपर्क पर चल रही साझेदारी तथा सहयोग पर और आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन पर चर्चा की। मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना की प्रगति और मॉरिशस में आयुष उत्कृष्टता केंद्र के प्रस्ताव की समीक्षा की।’’

मॉरिशस के प्रधानमंत्री सोमवार को गुजरात में राजकोट पहुंचे थे।

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments