scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशपैदल जा रहे दम्पती को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

पैदल जा रहे दम्पती को पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, दोनों की मौत

Text Size:

नोएडा (उप्र), 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस से उतरकर सड़क पर पैदल जा रहे पति-पत्नी को एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी, जिससे घटना में दोनों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास आज दोपहर लकी (28 वर्ष) अपनी पत्नी निक्की (25 वर्ष) के साथ यूपी रोडवेज की बस से उतर कर सड़क पर पैदल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात पिकअप वैन ने पति-पत्नी को कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी मुरादाबाद से रोडवेज की बस में सवार होकर नोएडा आए थे।

भाषा सं सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments