scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशपूर्व राष्ट्रपति कोविन्द ने चिकित्सकों से आग्रह किया : स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दें

पूर्व राष्ट्रपति कोविन्द ने चिकित्सकों से आग्रह किया : स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दें

Text Size:

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (भाषा) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे लोगों के बीच स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास करें क्योंकि मरीजों के लिए उनकी राय बहुत मायने रखेगी।

उन्होंने देश में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के मामलों के बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह आह्वान किया।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ”…हमारा देश जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की महामारी का भी सामना कर रहा है – मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ‘आज, 10 करोड़ से अधिक भारतीय लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। हमने दुनिया की मधुमेह राजधानी होने का संदिग्ध गौरव है… यह एक गंभीर मुद्दा है।’ वह यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कोविन्द ने आगे कहा कि जीवनशैली से जुड़ी ये बीमारियां न केवल जीवन की गुणवत्ता को काफी हद तक कम कर देती हैं, बल्कि बड़ी मात्रा में धन भी खर्च होता है।

उन्होंने कहा कि इसलिए, जीवनशैली से जुड़ी इन बीमारियों के बोझ को कम करने के साधन के रूप में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि डॉक्टरों के रूप में, आपके शब्द निश्चित रूप से आपके रोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।’’

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘आपके शब्द उन्हें संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने और योगाभ्यास आदि जैसी स्वस्थ रीतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सभी शारीरिक और मानसिक तंदुरूस्ती के इस पारंपरिक, लेकिन वैज्ञानिक तरीके को अपनाने के अपार लाभों को जानते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत ने न केवल अपने लोगों को, बल्कि अपने पड़ोस और अन्य देशों के मरीजों को भी अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में बहुत प्रगति की है। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए, भारत एक चिकित्सा गंतव्य है क्योंकि उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उचित रूप से प्रदान की जाती हैं।’’

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments