scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशपुडुचेरी में ‘मई दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया

पुडुचेरी में ‘मई दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया

Text Size:

पुडुचेरी, एक मई (भाषा) पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने रविवार को ‘मई दिवस’ के अवसर पर श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

अपने संदेश में, उपराज्यपाल ने कहा कि अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए मजदूर वर्ग निरंतर संघर्ष करता रहा है। उन्होंने इस अवसर पर श्रमिकों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री रंगासामी ने अपने संदेश में कहा कि मई दिवस मजदूर वर्ग के अपने अधिकारों की रक्षा में जीत का प्रतीक है। उन्होंने कठिन और समर्पित कार्यों के माध्यम से राष्ट्र के विकास में श्रमिकों के योगदान के महत्व पर प्रकाश भी डाला।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. शिवा के नेतृत्व में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने राष्ट्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में मजदूर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाने वाली एक रैली निकाली।

सत्तारूढ़ ऑल इंडिया एन. आर. कांग्रेस (एआईएनआरसी), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और वाम दलों के नेताओं ने विभिन्न केंद्रों पर मई दिवस का आयोजन किया।

भाषा सुरेश नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments