पुडुचेरी, 21 मई (भाषा) पुडुचेरी में शनिवार को कोविड-19 के सात नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,65,832 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक बयान में कहा कि विभाग ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए 1,251 नमूनों का परीक्षण किया और जांच के दौरान सात नए मामले सामने आए।
बयान के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 1,962 पर स्थिर रही।
उन्होंने बताया पिछले चौबीस घंटे में केंद्र शासित प्रदेश में 21 उपचाराधीन मरीज थे, जबकि तीन लोग संक्रमण मुक्त हो गए। अबतक यहां कुल 1,63,849 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कुल 22,42,824 नमूनों की जांच की है। दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.18 प्रतिशत और 98.80 प्रतिशत थी।
निदेशक ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 17,01,105 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी है। इसमें 9,66,071 लोगों को टीके की पहली खुराक और 7,12,397 लोगों को दूसरी खुराक तथा कुल 22,637 लोगों को एहतियाति खुराक दी गई है।
भाषा फाल्गुनी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.