scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपीएसए के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को जम्मू से नैनी जेल लाया गया

पीएसए के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को जम्मू से नैनी जेल लाया गया

Text Size:

प्रयागराज, 14 मई (भाषा) जम्मू- कश्मीर में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत निरुद्ध 44 बंदियों को भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया, “जम्मू जेल से 44 बंदियों को आज नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। इन्हें विशेष विमान से जम्मू पुलिस के जवानों द्वारा यहां लाया गया। स्थानांतरण की इस प्रक्रिया में प्रयागराज पुलिस के कर्मी भी तैनात थे।”

उन्होंने बताया कि यहां वरिष्ठ जेल अधीक्षक की उपस्थिति में इन बंदियों को जेल में प्रवेश करा दिया गया है और बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं तथा कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाना एक सामान्य प्रक्रिया है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जम्मू से लाए गए ये कैदी वहां के पीएसए के तहत निरुद्ध हैं।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments