scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होमदेशपित्रोदा की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री ने पहले अनुमान जताया था: भाजपा

पित्रोदा की बहाली को लेकर प्रधानमंत्री ने पहले अनुमान जताया था: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) कांग्रेस द्वारा सैम पित्रोदा को फिर से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ का प्रमुख नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को निशाना साधते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साक्षात्कार के वीडियो का एक अंश साझा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पित्रोदा को कुछ दिनों बाद बहाल कर देगी।

भाजपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अनुमान जता दिया था, कांग्रेस द्वारा सैम पित्रोदा को बर्खास्त करना महज एक चुनावी नौटंकी थी। अब उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख के रूप में फिर से बहाल कर दिया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है।’’

भाजपा की ओर से बुधवार को साझा किए गए एक साक्षात्कार के अंश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जानबूझकर पित्रोदा जैसे नेताओं के जरिए इस तरह के सिद्धांत पेश करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘उसने (कांग्रेस ने) अपने अमेरिका में बैठे गुरु को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया है। कुछ दिनों बाद वे उन्हें वापस बुला लेंगे।’’

भाषा

खारी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments