scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल: व्यापारियों की हड़ताल के बीच ममता बनर्जी ने आलू का निर्यात रोकने का आह्वान किया

पश्चिम बंगाल: व्यापारियों की हड़ताल के बीच ममता बनर्जी ने आलू का निर्यात रोकने का आह्वान किया

Text Size:

कोलकाता, 23 जुलाई (भाषा) आलू की कीमतों में हाल में आये उछाल के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अधिकारियों को आलू की कीमतों के नियंत्रण में आने तक इसका निर्यात रोकने का निर्देश दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन’ ने आलू के अंतरराज्यीय व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था जिसके कुछ दिनों बाद बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्देश जारी किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आज की मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि जब तक आलू की कीमतें कम नहीं हो जातीं, इसे दूसरे राज्यों में निर्यात नहीं किया जाना चाहिए। आलू की आपूर्ति में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।’’

अधिकारी ने कहा कि इस बीच, कैबिनेट ने तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति के गठन को भी मंजूरी दी।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments