scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल के खेजुरी बम विस्फोट मामले में एनआईए ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल के खेजुरी बम विस्फोट मामले में एनआईए ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Text Size:

कोलकाता, 25 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में इस साल जनवरी में हुए बम विस्फोट मामले में संलिप्तता के आरोप में सोमवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

उस घटना में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता सहित दो लोग मारे गए थे।

एनआईए के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के सैदुल अली खान, एस. के. आरिफ बिल्ला और समर शंकर मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला पांच जनवरी को आरोपी कंकन करण के घर में हुए विस्फोट से जुड़ा है, जिसमें करण गंभीर रूप से घायल हो गया था और अनूप दास नामक एक व्यक्ति भी घायल हो गया था।

खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर बनाए जा रहे बमों के फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

एनआईए ने फरवरी में फिर से मामला दर्ज किया था। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी आम लोगों को भयभीत करने के लिए बम बनाने की आपराधिक साजिश का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि विस्फोट के पीछे भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का हाथ है। घटना के बाद खेजुरी में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबरें भी आई थीं।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments