scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपंजाब कोविड मामलों की संख्या में किसी भी वृद्धि से निपटने के लिए तैयार : मान

पंजाब कोविड मामलों की संख्या में किसी भी वृद्धि से निपटने के लिए तैयार : मान

Text Size:

चंडीगढ़, 27 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि उनका राज्य कोविड-19 के मामलों में किसी भी तरह की वृद्धि से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की डिजिटल बैठक में मान ने कहा कि पंजाब ने महामारी की किसी भी तरह की नयी लहर से निपटने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि पंजाब में स्थिति नियंत्रण में है और राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

मान के हवाले से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य की 97 फीसदी आबादी को पहले ही कोविड रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 76 फीसदी लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि 5.11 लाख लोगों को बूस्टर खुराक भी दी गयी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में केवल 176 मरीज उपचाराधीन हैं और प्रतिदिन औसतन 25 नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड की संभावित अगली लहर को रोकने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड की स्थिति की नियमित निगरानी कर रही है और पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं तथा राज्य कोविड मामलों की संख्या में किसी भी वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1,236 बेड, पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1,450 और फरीदकोट के सरकारी मेडिकल कॉलेज में 1,025 बेड हैं। उन्होंने कहा कि अमृतसर में 280, फरीदकोट में 250 और पटियाला में 280 आईसीयू बेड हैं।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments