scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी

पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी

Text Size:

चंडीगढ़, 21 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी।

एक संदेश में, मुख्यमंत्री ने लोगों से नौवें सिख गुरु द्वारा प्रचारित सार्वभौमिक भाईचारे, धार्मिक स्वतंत्रता और मानव कल्याण (चढ़दी कलां) के शाश्वत संदेश का पालन करने का आह्वान किया।

बचपन से लेकर मानवता व धार्मिक सहिष्णुता के लिये शहादत तक नौवें गुरु के जीवन और दर्शन पर प्रकाश डालते हुए मान ने कहा, “गुरु जी का सर्वोच्च बलिदान हमेशा दुनिया के लिए प्रेरणा का प्रतीक बना रहेगा।”

लोगों से गुरु की सीखों का सही तरीके से पालन करने का अनुरोध करते हुए मान ने कहा कि उनके संदेश का सार प्रेम, धर्म निरपेक्षता, आस्था की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व था, जो वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है।

भाषा

प्रशांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments