scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशपंजाब के पटियाला में आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला में आईपीएल मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

Text Size:

पटियाला (पंजाब), 16 अप्रैल (भाषा) पंजाब के पटियाला से ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (आईपीएल) के मुकाबलों पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रतन नगर निवासी कुलप्रीत और रंजीत नगर निवासी सोनू के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 13 मोबाइल फोन और 74,700 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में ‘भारतीय दंड संहिता’ (आईपीसी) और ‘सार्वजनिक जुआ अधिनियम’ की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा साजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments