नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार कहा कि उनका राज्य दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक मॉडल से सीखेगा, जिसके लिये राष्ट्रीय राजधानी की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मान को एक मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली सरकार का एक स्कूल भी दिखाया। मान आम आदमी पार्टी (आप) के शासन मॉडल की सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के बारे में जानने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
मोहल्ला क्लिनिक में, मान ने मरीजों से बातचीत की। मरीजों ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें डॉक्टर से मिलने और दवा लेने में सिर्फ 10 मिनट लगते हैं।
मान ने कहा, “दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की पूरी दुनिया ने तारीफ की है। हम भी पंजाब की बेहतरी के लिए इस मॉडल से सीखेंगे।”
मान, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली दौरे पर हैं।
केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ में आने वाले 95 फीसदी मरीज वहां दी जाने वाली सेवाओं से संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, “कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी राज्य का हो, यहां आ सकता है और इन स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त इलाज करवा सकता है।” दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में सभी प्रमुख जांचें मुफ्त में की जाती हैं और रिपोर्ट अगले दिन ऑनलाइन अपलोड की जाती है।
चिराग एन्क्लेव में सरकार द्वारा संचालित सर्वोदय बाल विद्यालय में, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद, सरकार ने स्कूल के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई और शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए उनके सुझाव मांगे।
केजरीवाल ने पंजाब सरकार के अधिकारियों को बताया कि सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है और शिक्षकों को भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रशिक्षित किया गया है।
मान ने कहा, ‘‘(दिल्ली की) शिक्षा प्रणाली में क्रांति की चर्चा पूरे देश में होती है। हम पंजाब में उसी मॉडल को लागू करेंगे, जहां अमीर या गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को एक साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। देश एक-दूसरे से सीखकर इस तरह प्रगति करेगा।’’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी स्कूलों का दौरा किया था।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.