नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मुंबई नौसैनिक पोतगाह में भारत के अग्रणी युद्धपोत ‘आईएनएस ब्रह्मपुत्र’ में आग लगने की घटना से अवगत कराया।
आग लगने से पोत को काफी नुकसान हुआ है।
नौसेना के अनुसार, रविवार शाम को आग लगने की घटना के बाद एक कनिष्ठ नाविक लापता है और बचाव दल उसे खोजने की कोशिश कर रहे हैं।
सिंह के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय नौसेना के जहाज ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना और इस घटना से हुए नुकसान से अवगत कराया है।”
कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री ने लापता नाविक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है।
जहाज की पोतगाह में मरम्मत की जा रही है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.