scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशनोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

नोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने तीन किलो 256 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

जेवर थाने के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को मनवीर, राजू तालान, कुशल पाल तथा जाकिर को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ये लोग एक कार में गांजा बेचने के लिए जा रहे थे। इनके पास से पुलिस ने तीन किलो 256 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इससे पहले भी कई बार पुलिस द्वारा पकड़े जा चुके हैं।

वहीं, बिसरख थाना क्षेत्र के ऐमनाबाद गांव में रहने वाले एक दबंग ने अपने यहां एक दलित व्यक्ति से काम करवाया और जब उसने मेहनताना मांगा तो उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की।

बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि इस बाबत दीपक जाटव नामक दलित ने थाने में नीतीश भाटी को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments