scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशनीरव के खिलाफ अमेरिका में दिवाला प्रक्रिया में ईडी को हस्तक्षेप का निर्देश दिया जाए :पूर्वी मेहता

नीरव के खिलाफ अमेरिका में दिवाला प्रक्रिया में ईडी को हस्तक्षेप का निर्देश दिया जाए :पूर्वी मेहता

Text Size:

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मेहता ने यहां विशेष भगोड़े आर्थिक अपराधी (एफईओ) अधिनियम अदालत से अनुरोध किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अमेरिका में उनके भाई के खिलाफ चल रही दिवाला प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया जाए।

पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 13,000 करोड़ के घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी को दिसंबर 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। इस समय वह ब्रिटेन की एक जेल में है।

यहां धन शोधन रोकथाम कानून के लिए विशेष अदालत ने जून 2020 में नीरव मोदी की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था।

पूर्वी मेहता ने पिछले महीने एफईओ अधिनियम अदालत में गुहार लगाई थी कि उन्हें अमेरिका की एक अदालत में उनके भाई के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया में प्रतिवादी बनाया जाए।

भाषा वैभव सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments