scorecardresearch
Sunday, 26 May, 2024
होमदेशदुष्प्रभाव के डर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था: बेटे चांडी ओमन

दुष्प्रभाव के डर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया था: बेटे चांडी ओमन

Text Size:

कोट्टयम (केरल), एक मई (भाषा) कांग्रेस विधायक चांडी ओमन ने बुधवार को कहा कि कोविड​​-19 वैक्सीन के संभावित दुष्प्रभाव की आशंकाओं के कारण ही उनके पिता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ओमन चांडी को यह टीका नहीं लगवाया गया था।

चांडी ओमन ने उनके परिवार द्वारा पिता को टीका नहीं लगवाने के फैसले को सही ठहराने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों के बारे में आई हालिया मीडिया खबरों का हवाला दिया।

कांग्रेस के अनुभवी नेता का 28 जुलाई 2023 को बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

ओमान ने झूठी खबर प्रकाशित करने के लिए एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल से कहा कि वह केरल सोसायटी से माफी मांगे। समाचार पोर्टल की इस खबर में आरोप लगाया गया था कि उनके परिवार ने दिवंगत मुख्यमंत्री को टीकाकरण सहित सभी आवश्यक उपचार सुविधाओं से वंचित कर दिया था।

उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवार ने कोविड-19 टीका सहित कुछ भी ऐसी चीज नहीं देने का फैसला किया था जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ने की आशंका हो।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उनके उपचार को लेकर हरसंभव कदम उठाने का प्रयास किया था। ऐसी खबर (इलाज से इनकार करने के बारे में) सामने आने के एक दिन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।’’

उन्होंने दावा किया कि ऑनलाइन समाचार पोर्टल ने न सिर्फ उनके इलाज के बारे में बल्कि सौर ऊर्जा घोटाले के संबंध में ओमन चांडी तथा उनके परिवार के बारे में झूठी और अपमानजनक खबर प्रकाशित की।

ओमन ने कहा, ‘‘किसी भी परिवार या किसी बेटे को ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े या ऐसे आरोपों का न सामना करना पड़े… सच को हमेशा के लिए छिपाया नहीं जा सकता। यह एक दिन सामने आएगा।’’

इससे पहले दिन में विधायक ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उन आरोपों के बारे में बात की जो उन पर और उनके परिवार पर ओमन चांडी को टीका नहीं देने के लिए लगाए गए।

‘फेसबुक लाइव’ पर उन्होंने कहा कि वह कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों को लेकर मीडिया की खबरों में लग रहे आरोपों पर एक बार फिर बात कर रहे हैं।

निमोनिया से संक्रमित पाए जाने के बाद ओमन चांडी को 12 फरवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में हवाई मार्ग से लाया गया था।

उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के अनुभवी नेता को उनके करीबी परिवार के सदस्यों द्वारा उचित चिकित्सा देखभाल से वंचित किया जा रहा था।

जब सोशल मीडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ रही थीं ओमन चांडी ने अपने बेटे के ‘फेसबुक पेज’ पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया कि परिवार और पार्टी उनकी उचित देखभाल कर रही है।

ब्रिटेन स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि उसका कोविड टीका रक्त के थक्के जमाने संबंधी दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है, लेकिन इनके बीच कोई संबंध होने की जानकारी नहीं है। ब्रिटेन के एक अखबार ने अदालती दस्तावेज के हवाले से यह दावा किया है।

एस्ट्राजेनेका वैक्सजेव्रिया टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने भी किया था और इस टीके को भारत में ‘कोविशील्ड’ नाम से जाना जाता है।

भाषा

खारी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments