दुमका (झारखंड), 29 अप्रैल (भाषा) झारखंड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भटनियां गांव के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस सूत्रों ने घटना की सूचना देते हुए बताया कि दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक नीलाचंद राय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी था।
जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना सुबह 9.40 बजे की है। दुमका से हंसडीहा जा रही 03457 अप लोकल ट्रेन जब बारापलासी रेलवे स्टेशन के पहले भटनियां पहुंची, ठीक उसी समय रेलवे ट्रैक पार कर रहा एक ट्रैक्टर ट्रेन की चपेट में आ गया।
यह पूछे जाने पर कि ट्रेन आने के पहले क्या वहां फाटक बंद नहीं था। इस पर जामा थाना प्रभारी ने कहा कि वहां कोई रेलवे क्रासिंग नहीं है। स्थानीय लोगों ने स्वतः वहाँ रेलवे ट्रैक पार करने के लिए रास्ता बना लिया है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भाषा, संवाद, इन्दु
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.