scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशदिल्ली से भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

दिल्ली से भाजपा के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी सात सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की।

आम चुनाव में निर्वाचित होने के बाद, भाजपा सांसदों की मोदी के साथ यह पहली औपचारिक मुलाकात थी।

मुलाकात के बाद एक भाजपा सांसद ने कहा कि यह परिचय संबंधी मुलाकात थी जो करीब 20 मिनट की थी।

सांसद ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से नियमित तौर पर मिलें और उनकी शिकायतों का समाधान करने तथा उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मदद करने का प्रयास करें।’’

यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण है कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बैठक में भाजपा के सभी सातों सांसद मनोज तिवारी, हर्ष मल्होत्रा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सहरावत, बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल और योगेंद्र चंदोलिया मौजूद थे।

भाषा खारी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments