scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने महापौर चुनाव में मतदान के लिए 14 विधायकों को मनोनीत किया

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने महापौर चुनाव में मतदान के लिए 14 विधायकों को मनोनीत किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दिल्ली नगर निगम में प्रतिनिधित्व के लिए मंगलवार को 14 विधायकों को मनोनीत किया, जो महापौर चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे।

विधानसभा से मनोनीत सदस्य (विधायक) महापौर और उप महापौर पद के लिए अपना वोट डालेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को 26 अप्रैल को होने वाले महापौर चुनाव में मतदान के लिए मनोनीत किया गया है जबकि सूची में 13 ‘आप’ विधायक हैं।

उसके मुताबिक,‘आप’ विधायकों में ए धन्वती चंदेला, अजय दत्त, अजेश यादव, बंदना कुमारी, दिलीप कुमार पांडे, हाजी युनुस, पवन शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रीति जितेन्द्र तोमर, शरद कुमार चौहान, शिवचरण गोयल, सोम दत्त और विशेष रवि शामिल हैं।

इस बीच एमसीडी ने सदन की बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर लिया है, जिसमें निगम के नए महापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा।

इस वर्ष एमसीडी महापौर का चुनाव आरक्षित श्रेणी के पार्षद से होगा।

बैठक/चुनाव निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से मंजूरी मिलने और उपराज्यपाल कार्यालय से पीठासीन अधिकारी को नामित करने पर निर्भर है।

आदर्श आचार संहिता के बीच नगर निगम को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से महापौर चुनाव कराने की मंजूरी नहीं मिली है और न ही इसे आयोग से स्वीकृत मिली है।

महापौर चुनाव 26 अप्रैल को होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने महापौर पद के लिए महेश खिंची और उप महापौर पद के लिए रविन्द्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है।

विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापौर पद के लिए किशन लाल और उप महापौर पद के लिए नीता बिष्ट को मैदान में उतारा है

भाषा नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments