scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदिल्ली में हिंसा उन लोगों की साजिश है जो दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहते हैं: लेखी

दिल्ली में हिंसा उन लोगों की साजिश है जो दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहते हैं: लेखी

Text Size:

भोपाल, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मीनाक्षी लेखी ने हनुमान जयंती समारोह के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए संघर्ष को सोमवार को उन लोगों की साजिश करार दिया जो दुश्मनी को बढ़ावा देना चाहते हैं और प्रशासन के नियमों की अवहेलना करना चाहते हैं। उन्होंने हिंसा को लेकर पुलिस जांच पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि जांच में ऐसे तत्वों का खुलासा होगा।

उन्होंने फरवरी 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि हाल के दिनों में भी राष्ट्रीय राजधानी में दंगे हुए हैं।

विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री कुछ आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भोपाल आयी थीं। कार्यक्रम से इतर उन्होंने दिल्ली में हुए संघर्ष के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह उन्हीं लोगों की साजिश है जो इस तरह की भावनाएं उत्पन्न करके बैर बढ़ाना चाहते हैं और प्रशासन के नियम को भंग करना चाहते हैं।’’

नयी दिल्ली सीट से सांसद लेखी ने कहा कि पुलिस जांच हिंसा के हर पहलू पर गौर करेगी और केंद्र को एक रिपोर्ट पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर पश्चिम-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई इन झड़पों में कौन शामिल थे, यह जानने के लिए वह पुलिस की जांच पूरी होने का इंतजार करेंगी।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में अब तक दो समुदायों के 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सांप्रदायिक झड़पों में आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में दंगे पहले भी हो चुके हैं… अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान जो हुआ और जांच के नतीजे आप सभी के सामने हैं… अब फिर ऐसी घटना हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी। कुछ चेहरे तो सामने आए हैं लेकिन साजिश किन लोगों की थी वह भी सामने आना चाहिए।’’

रामनवमी समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हिंसा के बाद कथित दंगाइयों के अवैध घरों और दुकानों को ध्वस्त करने की राज्य सरकार की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि जहां पर अतिक्रमण है वहां पर बुलडोजर चलना ही चाहिए। वह कोई भी हो। जो आम लोगों की धरोहर है, जो समाज की जमीन है, जहां सामाजिक धरोहर के ऊपर अतिक्रमण है, उस अतिक्रमण को हटाना चाहिए और जो नियमानुसार होता है, वह ठीक है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती की रायसेन किले में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित सोमेश्वर मंदिर को जनता के लिए खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर संस्कृति मंत्री ने सीधा जवाब देने से परहेज किया और कहा कि कभी कभी सच बताने के लिए इतिहास के अवशेषों को संरक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी इतिहास पर सवाल उठाए जाते हैं कि हमले कभी नहीं हुए, आक्रमणकारी कभी नहीं आए और (धार्मिक) धर्मांतरण कभी नहीं हुआ। इसलिए इतिहास की कुछ घटनाओं को साबित करने के लिए अवशेषों को बरकरार रखना जरुरी है।’’

राजधानी भोपाल से लगभग 50 किलोमीटर दूर रायसेन किले में स्थित सोमेश्वर मंदिर में एएसआई की अनुमति के अभाव में पूजा एवं जलाभिषेक करने में असमर्थ उमा भारती ने 11 अप्रैल को ‘‘मन की शांति’’ के लिए अन्न छोड़ने का फैसला किया है। लेखी ने अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की।

भाषा सं दिमो सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments