scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गईं हनुमान जयंती शोभायात्राएं

दिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से निकाली गईं हनुमान जयंती शोभायात्राएं

Text Size:

(फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो साल पहले सांप्रदायिक हिंसा में झुलसे जहांगीरपुरी समेत दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान जयंती की शोभा यात्राएं निकाली गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रीय राजधानी में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हमने आयोजकों के साथ बैठकें की थीं और उन्होंने पुलिस को आश्वासन दिया था कि वे शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालेंगे।”

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए शोभायात्रा के दौरान निगरानी रखने के लिए जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया था। 2022 में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों को देखते हुए इलाके में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।

जहांगीरपुरी में आई-ब्लॉक से जे-ब्लॉक तक महज 200 मीटर तक शोभायात्रा निकाली गई।

यात्रा आयोजक शिवम ने कहा, “हमें आई से जे ब्लॉक तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिली। हमारे स्वयंसेवकों ने सारा प्रबंध किया। हमें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस से मदद मिली।’

जहांगीरपुरी 16 अप्रैल, 2022 को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थीं, जिसके बाद 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और दो किशोरों को हिरासत में लिया गया। घटना की तफ्तीश के लिए अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) सागर सिंह कलसी और पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) अपूर्व गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पूर्वी दिल्ली में स्थानों का दौरा किया।

कलसी ने कहा, “आयोजकों ने हमसे उचित सुरक्षा व्यवस्था करने और मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कहा था। हमने अपने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया और व्यक्तिगत रूप से विभिन्न स्थानों का दौरा किया।”

नयी दिल्ली क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।

अधिकारी ने कहा, “मंदिर में कानून-व्यवस्था और यातायात के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया था।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments