scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदिल्ली के अस्पताल में लंबे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों को परेशानी

दिल्ली के अस्पताल में लंबे समय तक बिजली गुल रहने से मरीजों को परेशानी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित डॉ बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में मरीजों को शुक्रवार को उस वक्त मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब एक ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण लंबे समय तक बिजली कटौती हुई एवं उसके फलस्वरूप चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न लगभग तीन बजे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। रात 10.30 बजे तक बिजली नहीं थी।’’

उन्होंने बताया कि बिजली कटौती से सर्जरी सहित चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं। हालांकि सभी मरीज ठीक हैं।

उन्होंने कहा कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है।

भाषा देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments