scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशदिमागी रूप से मृत घोषित व्यक्ति के परिवार ने दाने किये उसके अंग

दिमागी रूप से मृत घोषित व्यक्ति के परिवार ने दाने किये उसके अंग

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में द्वारका के मणिपाल अस्पताल में दिमागी रूप से मृत घोषित 45 वर्षीय व्यक्ति के परिवार ने उसके गुर्दे और नेत्रपटल (कॉर्निया) दान कर दिये, जिससे चार लोगों को नया जीवन मिला है।

इनमें से एक गुर्दे को मणिपाल अस्पताल में 59 वर्षीय महिला के शरीर में जबकि दूसरे गुर्दे को एक अन्य निजी स्वास्थ्य केंद्र में 51 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोपित कर दिया गया। कॉर्निया आई बैंक को दे दिये गए।

मणिपाल अस्पताल ने एक बयान में कहा, ”मरीज को 22 अप्रैल को अस्पताल लाया गया था। उसे बड़े पैमाने पर इंट्राक्रैनियल (खोपड़ी में) रक्तस्राव हुआ था। डॉक्टरों की एक टीम के निरंतर प्रयासों के बाद भी, उसकी हालत बिगड़ती रही, और उसे शनिवार को दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया।”

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments