श्रीनगर, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है।
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के मिरहामा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ छिड़ गई।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।
भाषा यश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.