अगरतला, 21 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के खोवाई जिले में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और महिला के साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि किंकर देबनाथ (47) का शव 19 जुलाई को उनके घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कराईलोंग इलाके में मिला था।
जांच के दौरान पुलिस ने किंकर की पत्नी पूर्णिमा देबनाथ और उसके साथी अमित घोष को पूछताछ के लिए बुलाया।
तेलियामुरा पुलिस थाने के प्रभारी राजीव देबनाथ ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘पूछताछ के दौरान पूर्णिमा ने कबूल किया कि उसने और ‘रियल एस्टेट’ कारोबार में उसके साथी अमित ने 18 जुलाई की रात वारदात को अंजाम दिया।’
अधिकारी ने बताया कि पूर्णिमा ने पहले अपने पति को बेहोश कर दिया और फिर अपने साथी के साथ मिलकर कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
भाषा योगेश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.