scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशतेदेपा सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

तेदेपा सांसदों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों से मुलाकात की और कहा कि उनकी सरकार भारत की प्रगति और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

वर्तमान लोकसभा में तेदेपा के 16 सदस्य हैं और वह संसद के निचले सदन में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”तेदेपा के सांसद साथियों से मिला। हमारे दल केंद्र और आंध्र प्रदेश में मेरे मित्र चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में मिलकर काम कर रहे हैं। हम भारत की प्रगति और आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’

भाजपा नेतृत्व अपने सहयोगियों के साथ पार्टी के समन्वय को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहा है। इन्हीं सहयोगियों के समर्थन पर सरकार का अस्तित्व निर्भर है।

एक अन्य बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने आवास पर राजग के सांसदों की मेजबानी की।

जद (यू) के 12 लोकसभा सांसद हैं और वह भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments