scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशतिब्बती मुद्दों के लिए अमेरिका की विशेष समन्वयक ने दलाई लामा से मुलाकात की

तिब्बती मुद्दों के लिए अमेरिका की विशेष समन्वयक ने दलाई लामा से मुलाकात की

Text Size:

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 19 मई (भाषा) तिब्बती मामलों के लिए अमेरिका की विशेष समन्वयक उजरा जेया ने बृहस्पतिवार को यहां दलाई लामा से मुलाकात की तथा भारत और अमेरिका में स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की समृद्ध परंपराओं के बारे में चर्चा की।

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने एक प्रेस बयान में कहा कि संक्षिप्त वार्ता के दौरान जेया ने दलाई लामा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका के लोगों की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने दलाई लामा के शांति के संदेशों के लिए विश्व की ओर से आभार जताया।

बैठक में तिब्बती नेता पेनपा शेरिंग, नोरजिन डोल्मा और नामगयाल चोयडुप तथा अमेरिका की विशेष समन्वयक के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी शामिल हुए।

दलाई लामा ने कहा कि उनकी ओर से सर्वेश्रेष्ठ प्रयास किये जाने के बावजूद तिब्बती लोगों को दिल जीतने और उनका मन बदलने में चीन नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बजाय उन्हें ऐसा लगता है कि चीन के लोग ही तेजी से बदल रहे हैं।

जेया धर्मशाला की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

बयान के मुताबिक, बुधवार को उन्होंने केंद्रीय तिब्बती प्रशासन का दौरा किया और इसके नेतृत्व के साथ बातचीत की। वह तिब्बत की निर्वासित संसद, तिब्बतियन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स भी गईं तथा तिब्बती नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात की।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments