चेन्नई, 27 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के तंजावुर में बुधवार को मंदिर रथयात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से तीन किशोरों समेत 11 लोगों की मौत का मामला विधानसभा में भी उठा जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एक शोक प्रस्ताव पेश किया और दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।
इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान की जाए।
बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने विधानसभा को बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना की पूरी जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग के गठन की घोषणा की और यह सुनिश्चित करने के लिये कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं न हों।
इससे पहले, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए स्टालिन ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को परिजनों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से तुरंत 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
स्टालिन ने दुखद घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा, ”आज सुबह कालीमेडु मंदिर उत्सव के दौरान बिजली के करंट से 11 लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.