scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशतमिलनाडु में ईवीएम की ‘डिस्प्ले’ इकाई में आयी खराबी 10 मिनट में दुरुस्त की गयी

तमिलनाडु में ईवीएम की ‘डिस्प्ले’ इकाई में आयी खराबी 10 मिनट में दुरुस्त की गयी

Text Size:

इरोड (तमिलनाडु), 30 अप्रैल (भाषा) इरोड लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली कोमारापलायम विधानसभा सीट की ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)’ से जुड़ी ‘डिस्प्ले’ इकाई में मंगलवार को खराबी आ गयी। इन ईवीएम मशीनों को यहां एक कॉलेज में रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और दृश्यों को रिकॉर्ड कर रहे हैं।

एक अधिकारी के अनुसार जब प्रणाली में खराबी का पता चला तो अधिकारियों ने उनकी मरम्मत की व्यवस्था की और 10 मिनट के भीतर खामी दुरुस्त कर ली गयी।

उन्होंने बताया कि अभी सभी 221 सीसीटीवी कैमरे और डिस्प्ले इकाई सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

भाषा गोला मनीषा राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments