scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशतमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा कारखाने में विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर आठ हुआ

तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा कारखाने में विस्फोट से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर आठ हुआ

Text Size:

विरुधुनगर (तमिलनाडु), नौ मई (भाषा) शिवकाशी में बृहस्पतिवार को एक पटाखा कारखाने में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए जिला अधिकारियों को घायलों को उचित चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और लोगों की जान बचाने का निर्देश दिया।

पुलिस ने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में पटाखा कारखाने में हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं और तीन पुरुषों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिन सात कमरों में पटाखे रखे हुए थे वे पूरी तरह जल गए।

पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है और कारखाने के पास जरूरी लाइसेंस उपलब्ध था।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने विस्फोट में पांच महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है। स्टालिन ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, “मैंने अधिकारियों को घायलों के लिए उचित जीवनरक्षक उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।”

उन्होंने कहा, राज्य सरकार (चार जून तक आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण) निर्वाचन आयोग से उचित सहमति प्राप्त करने के बाद प्रभावित परिवारों को राहत देगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments