चेन्नई, 13 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को मेडवक्कम फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। चेन्नई का सबसे लंबा यह फ्लाईओवर ताम्बरम और वेलाचेरी को जोड़ेगा।
यह दूसरा फ्लाईओवर है जिसे मेडवक्कम पर बनाया गया है। तीन लेन का यह फ्लाईओवर 2.3 किलोमीटर लंबा है। इससे पहले इसी इलाके में 1.06 किलोमीटर का एक और फ्लाईओवर बनाया गया था और इसी के साथ मुख्यमंत्री ने पिछले साल कोयम्बेदू फ्लाईओवर का भी उद्धाटन किया था।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इन दो फ्लाईओवर के खुलने से मेडवक्कम में यातायात जाम से लोगों को राहत मिलेगी और यात्रा में लगने वाले वक्त में भी कमी आएगी।
इन फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान राजमार्ग मंत्री ई वी वेलू, एमएसएमई मंत्री टीएम अंबरसन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम समेत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री स्टालिन ने 12 गोदामों और तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय भवन का भी उद्धाटन किया।
स्टालिन ने दावा किया कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के एक साल के अंदर इतना काम किया है जितना दूसरी पार्टी की सरकार 10 साल के दौरान करती।
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.