लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में आंधी के दौरान गिरी एक पेड़ की डाल की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ का भतीजा बताया जाता है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तिकोनिया थाना क्षेत्र के बनवीरपुर गांव का रहने वाला अचिन मिश्रा उर्फ सोनू (41) बुधवार शाम लखीमपुर जा रहा था तभी तेज आंधी तूफान आ गया और लखीमपुर कोतवाली क्षेत्र के खंभर खेड़ा के पास एक पेड़ की डाल उसकी मोटरसाइकिल पर गिर गई।
उन्होंने आसपास मौजूद लोगों ने मिश्रा को पेड़ के नीचे से निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का भतीजा बताया जाता है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.