scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमदेशठाणे में विवाद के चलते मंदिर की बेअदबी की गयी, प्राथमिकी दर्ज

ठाणे में विवाद के चलते मंदिर की बेअदबी की गयी, प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

ठाणे, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर एक मंदिर की बेअदबी करने के बाद पुलिस ने इस मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी भी वर्ग के लोगों के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल या पवित्र वस्तु को नष्ट करना, नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

उन्होंने बताया कि यह कथित घटना 23 जून को शहर के हजूरी इलाके में हुई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक महिला को परेशान भी किया।

उन्होंने बताया कि घटना के दिन महिला अपने रिश्तेदारों के साथ मंदिर में थी, तभी करीब 150 लोगों की भीड़ जूते पहनकर परिसर में घुस आई और हंगामा मचाने लगी।

इस घटना के मद्देनजर सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments