scorecardresearch
Sunday, 19 May, 2024
होमदेशठाणे में ट्रक हादसे के बाद सड़क पर रसायनिक पाउडर बिखरा

ठाणे में ट्रक हादसे के बाद सड़क पर रसायनिक पाउडर बिखरा

Text Size:

ठाणे, सात मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में रसायनिक पदार्थ से लदे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद सड़क पर रसायनिक पाउडर बिखर गया। मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि सोमवार को कल्याण फाटा में रात 11 बजकर करीब 42 मिनट पर हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नवी मुंबई के तलोजा से गुजरात के दाहेज की ओर 25 टन थैलिक एनहाइड्राइड ले जा रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी और एक तरफ झुक गया जिससे रसायनिक पाउडर सड़क पर बिखर गया।

अधिकारी ने बताया कि सड़क पर करीब तीन टन रसायन फैल गया।

स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि बाद में सड़क की सफाई की गई।

थैलिक एनहाइड्राइड का उपयोग प्लास्टिक उद्योग से लेकर रेजिन, कृषि कवकनाशी और एमाइन के संश्लेषण आदि के लिए किया जाता है।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments