कानपुर (उत्तर प्रदेश), 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के अकबरपुर इलाके में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार के पानी के टैंकर से टकराने की घटना में उस पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अकबरपुर इलाके में इटावा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टैंकर से जा टकराई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अजहर अली, राजू, मयंक तथा अरविंद नामक युवकों की मृत्यु हो गई।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद यातायात बाधित हो गया, जिसे कई घंटों की मशक्कत के बाद सामान्य किया जा सका। उन्होंने बताया कि पुलिस टैंकर के चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि मरने वालों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.