बहराइच (उत्तर प्रदेश) 24 अप्रैल (भाषा) बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बहराइच- गोंडा राजमार्ग पर रविवार तड़के एक तेज रफ्तार टेम्पो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से तीन व्यवसायियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य टेम्पो सवार घायल हो गये।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित बरदहा बाजार निवासी कुछ व्यापारी बेचने के लिये सामान लेकर शनिवार रात वाराणसी से बहराइच के लिए निकले थे।
उन्होंने बताया कि रविवार तड़के बहराइच-गोंडा मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलवरिया के पास इन व्यापारियों का टेम्पो सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस घटना में टेम्पो में सवार फेरी लगाने वाले व्यवसायी चन्द्रिका प्रसाद, अनुज तिवारी और जफरुल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने टेम्पो और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
भाषा सं सलीम
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.