scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशटूंडला रेलवे स्टेशन के गोदाम में लगी भीषण आग

टूंडला रेलवे स्टेशन के गोदाम में लगी भीषण आग

Text Size:

फ़िरोज़ाबाद ( उप्र) एक मई (भाषा) फ़िरोज़ाबाद जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम छह बजे आग लग गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम तेज गति से आए आंधी तूफान में टूंडला रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से सिग्नल व दूरसंचार ( एसएनटी) गोदाम में भीषण आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं डीटीएम पहुंच गए। सूत्रों ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मंडलीय यातायात प्रबंधक ( डीटीएम) संजय कुमार ने बताया कि गोदाम के ऊपर तार गिरने से उठी चिंगारी ने आग को विकराल रूप दे दिया जिस कारण गोदाम में रखा रिकॉर्ड व अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले की अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारी नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं, आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments