कोलकाता, 29 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के अगले सप्ताह संभावित दौरे पर शुक्रवार को चुटकी लेते हुए कहा कि वह गुटबाजी से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश ईकाई से मुलाकात करेंगे। विधानसभा चुनावों के बाद यह शाह का राज्य का पहला दौरा होगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए और फिर अन्य राजनीतिक दलों पर टिप्पणी करनी चाहिए।
घोष ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की यह कहने के लिए निंदा की कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के लिए आर्थिक मदद मांगने नयी दिल्ली गयी थीं।
घोष ने कहा कि संघीय व्यवस्था में प्रत्येक मुख्यमंत्री के पास अपनी मांगें रखने का अधिकार है।
शाह के प्रस्तावित दौरे पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल में टीएमसी के महासचिव घोष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह 2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के 200 से अधिक सीटें लाने का सपना चकनाचूर होने के बाद अमित शाह जी का राज्य का पहला दौरा होगा। लेकिन उन्हें एक कठिन काम करना है क्योंकि वह गुटबाजी से जूझ रहे भगवा खेमे से मुलाकात करेंगे, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अपने पूर्ववर्ती दिलीप घोष के खिलाफ हैं।’’
भाषा गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.