हैदराबाद, 18 मई (भाषा) तेलंगाना राष्ट्र समिति से विधान परिषद सदस्य के. कविता ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) की आदिलाबाद इकाई की नीलामी के कथित निर्णय को वापस लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने मीडिया से कहा कि वह जानना चाहती हैं कि क्या केंद्र सरकार आदिलाबाद सीसीआई की बिक्री से प्राप्त धन को फिर से तेलंगाना में निवेश करना चाहती है या रोजगार पैदा करने के लिए नई फैक्टरी लगाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य के भाजपा नेताओं को, सीसीआई की इकाई की नीलामी, सिंगरेनी कोलियरीज और अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों की बिक्री के बारे में तेलंगाना के लोगों को बताना चाहिए।
इस बीच कविता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के क्षेत्रीय दलों पर दिए गए बयान पर उनकी आलोचना की और कहा कि देश में क्षेत्रीय दल आगे बढ़ जाएंगे और कांग्रेस पीछे रह जाएगी।
भाषा यश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.