scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशटाटा एस व डंपर की टक्कर में दो युवकों की मौत

टाटा एस व डंपर की टक्कर में दो युवकों की मौत

Text Size:

भिवानी (हरियाणा), 11 मई (भाषा) मेरठ-लोहारू राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर हरियाणा के चरखी दादरी जिले के अटेला गांव के समीप बुधवार सुबह एक हाइवा डंपर और दुग्ध वाहन टाटा एस की जोरदार टक्कर में टाटा एस सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों मृतक युवक भिवानी के रहने वाले थे। शव का पोस्टमार्टम दादरी के सरकारी अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार भिवानी की राजीव कालोनी निवासी 33 वर्षीय संदीप दूध का कारोबार करता था, जबकि 35 वर्षीय विकास उसके साथ बतौर सहायक कार्यरत था।

वे दोनों बुधवार सुबह टाटा एस में दूध आपूर्ति करने के लिए दादरी से बाढड़ा की तरफ जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग 334बी पर गांव अटेला के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।

मामले की जांच कर रहे अटेला चौकी में तैनात पुलिस अधिकारी मंजीत ने बताया कि मृतक विकास के भाई प्रकाश के बयान के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा एस का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टाटा एस सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर अटेला कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में भिजवाया।

हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि संदीप रोहतक से टाटा एस वाहन में दूध रखकर दादरी, लोहारू, भिवानी इत्यादि क्षेत्रों में सप्लाई करता था। वह तीन बच्चों का पिता था, वहीं विकास भी दो बेटियों का पिता था।

भाषा सं सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments