झारग्राम (पश्चिम बंगाल), 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि झारग्राम जिले में लोग माओवादी के नाम से पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने दावा किया कि जिले में कोई माओवादी नहीं है।
हाल में झारग्राम जिले में माओवादियों के कई पोस्टर सामने आए हैं और पुलिस को इस संबंध में जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बनर्जी ने यहां एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘कोई हस्तलिखित पोस्टर लगाकर दावा कर रहा है कि यह काम माओवादियों ने किया है। यह सोशल मीडिया पर इन पोस्टर की तस्वीरें साझा करके लोगों के बीच दहशत पैदा करने की कोशिश है।’’
भाषा सिम्मी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.