scorecardresearch
Wednesday, 3 July, 2024
होमदेशझारखंड: नेतृत्व में बदलाव की अटकलों के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक

झारखंड: नेतृत्व में बदलाव की अटकलों के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक

Text Size:

रांची, तीन जुलाई (भाषा) झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के विधायकों की बुधवार को यहां एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। गठबंधन के विधायकों ने यह जानकारी दी।

यह बैठक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुलाई है, जो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।

हेमंत सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था।

पार्टी के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राज्य में नेतृत्व में परिवर्तन की संभावना है… यह बैठक महत्वपूर्ण है। सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायक पूर्वाह्न 11 बजे यहां एकत्र हुए।’’

बुधवार को 1,500 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने सहित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को अचानक रद्द किए जाने से इन अटकलों को बल मिला। मंगलवार को भी उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबी सहयोगी चंपई सोरेन को राज्य की बागडोर सौंपी गई थी। चंपई ने दो फरवरी को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

कांग्रेस के एक विधायक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमारी पार्टी ने हमें बुधवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों की बैठक में शामिल होने के लिए कहा था।’’

विधायक ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि गठबंधन को इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी है।

कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी यहां बैठक में शामिल हो रहे हैं।

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बैठक का एजेंडा राज्य में ‘‘राजनीतिक घटनाक्रम’’ है।

मुख्यमंत्री के अलावा हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन भी बैठक में भाग ले रहे हैं।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments