scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशजैविक सम्मेलन का 26 मई को उद्घटान करेंगे तोमर

जैविक सम्मेलन का 26 मई को उद्घटान करेंगे तोमर

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसका उद्देश्य भारत की प्राचीन कृषि तकनीकों को बढ़ावा देना और उन्हें किसानों की आय बढ़ाने के लिए आधुनिक विपणन के साथ मिलाना है।

समाज सुधारक स्वर्गीय नानाजी देशमुख को समर्पित तीन दिवसीय ‘ग्लोबल ऑर्गेनिक एक्सपो’ का उद्घाटन 26 मई को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा में होगा।

एक दर्जन से अधिक देशों की 100 से अधिक कंपनियां इस कार्यक्रम में अपने नवाचारों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इस कार्यक्रम में खाद्य खेती, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, विपणन और निर्यात पर 50 से अधिक सत्र होंगे।

एक्सपो का आयोजन कर रहे गैर-लाभकारी संगठन शेस्प्रो के अध्यक्ष वेद प्रकाश महावर ने कहा, ‘‘यह एक अनूठा प्रयास है जो वैश्विक स्तर के सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की पेशकश करने के लिए जैविक उत्पादकों, ‘प्रोसेसर’, ‘वैल्यू चेन इंटीग्रेटर’ और उद्योग भागीदारों के लिए एक प्रमुख मंच बनने की ओर अग्रसर है।’’

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments